world-hand-hygiene-day-2021

World Hand Hygiene Day, 2021

विश्व हाथ स्वच्छता दिवस (World Hand Hygiene Day) हर साल 5 मई को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्व भर में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गंभीर संक्रमणों को दूर करने में हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए World Hand Hygiene Day का आयोजन किया जाता है।

WHO के मुताबिक, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर बैक्टीरिया के संचरण को रोकने के लिए हाथों को साफ रखना सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी उपाय है। सिर्फ हाथों को साफ रखने से ही कई संक्रमणों को रोका जा सकता है।

इस वर्ष यानी 2021 में विश्व स्वच्छता दिवस (World Hand Hygiene Day) की थीम- ‘Achieving hand hygiene at the point of care’ और स्लोगन ‘Seconds save lives – clean your hands!’ है। इस साल अधिकतर देश ‘COVID-19’ बिमारी का सामना कर रहे हैं। इस थीम का चुनाव इस बिमारी की रोक-थाम में जागरूकता बढाने के लिए किया गया है।

More Posts of MP Police Test: –