pm-modi-inaugurates-gandhi-solar-park-at-un-headquarters

PM Modi inaugurates Gandhi Solar Park at UN headquarters

प्रधानमंत्री श्री PM Modi ने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क Gandhi Solar Park का उद्घाटन 24 सितंबर, 2019 को किया। यह उद्घाटन गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान किया गया।  इस अवसर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन भी मौजूद थे। ‘गांधी शांति उद्यान’ महात्मा गांधी को सर्मिपत है और इसका वित्त पोषण लोगों से मिले चंदे से होगा. लोग अपने प्रियजनों की याद में पेड़ों को गोद ले सकते हैं। यह उद्यान 600 एकड़ के विश्वविद्यालय परिसर में होगा। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आर्थिक व सामाजिक परिषद् के  ‘Leadership Matters: Relevance of Gandhi in the Contemporary World’ में गांधीजी की स्मृति में विशेष डाक टिकट भी लांच की गयी।
  • Gandhi Solar Park में कुल 193 सौर पैनल लगे हैं जो संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करता है।
  • 50 किलोवाट घंटा वाला रूफ टॉप सोलर पार्क 10 लाख यूएस डॉलर की लागत से बनाया गया है। प्रत्येक सौर पैनल 50 किलोवाट घंटा की क्षमता प्राप्त करेगा जिससे पार्क की वार्षिक उत्पादन क्षमता 86244 किलोवाट घंटा होगी।
  • पारंपरिक विधि से  इतनी उर्जा उत्पन्न करने के लिए 30,000 किलोग्राम कोयले का उपयोग किया जाता है।

More Posts: –

Hindica4all is Currently Providing: –

  • Job News.
  • Current Affairs Articles, Quiz in Hindi.
  • GS & GK Articles, GK Quiz.
  • Daily Free Quizzes.
  • Daily Quiz Analysis.

We are working very hard to provide you error free content, but If you find any error in Quiz like a wrong answer or anything else. You can notify us without any problem.

You can notify us by commenting below in this post.