international-day-of-peace

International Peace Day: 21st September

प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Peace Day) मनाया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम “Climate Action for Peace” है। इसका उद्देश्य वैश्विक शान्ति को बढ़ावा देना है।

International Peace Day के उपलक्ष्य में हर देश में जगह-जगह सफेद रंग के कबूतरों को उड़ाया जाता है, जो कहीं ना कहीं ‘पंचशील’ के ही सिद्धांतों को दुनिया तक फैलाते हैं। ‘विश्व शांति दिवस’ के अवसर सफ़ेद कबूतर उड़ाने की परंपरा बहुत पुरानी है, पर इन कबूतरों को उड़ाने के पीछे एक शायर का निम्न शेर बहुत ही विचारणीय है।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव को यूनाइटेड किंगडम और कोस्टा रिका द्वारा प्रस्तावित किया गया था।

2001 तक International Peace Day को सितम्बर के तीसरे मंगलवार को मनाया जाता था, 2001 के बाद से इस दिवस को 21 सितम्बर को मनाया जाने लगा। इस दिवस को पहली बार 1982 में मनाया गया था।

More Posts: –

Hindica4all is Currently Providing: –

  • Job News.
  • Current Affairs Articles, Quiz in Hindi.
  • GS & GK Articles, GK Quiz.
  • Daily Free Quizzes.
  • Daily Quiz Analysis.

We are working very hard to provide you error free content, but If you find any error in Quiz like a wrong answer or anything else. You can notify us without any problem.

You can notify us by commenting below in this post.