indias-first-space-park-will-be-established-in-kerala

India’s first Space Park will be established in Kerala

केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में अत्याधुनिक Space Park की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य अन्तरिक्ष के क्षेत्र में कार्य करने वाले वैश्विक स्टार्टअप्स को आकर्षित करना है। यह भारत का पहला Space Park होगा।
  • इस park के द्वारा अन्तरिक्ष सम्बन्धी तकनीक के विकास के लिए एक हब विकसित किया जायेगा।
  • राज्य सरकार ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर तथा स्पेस म्यूजियम को Space Park का हिस्सा बनाने के लिए आदेश जारी किया है।
  • इसके लिए विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर द्वारा निवेश किया जाएगा।
  • सरकार Space Park के लिए 20.01 एकड़ भूमि का हस्तांतरण Kerala State Information Technology Infrastructure Ltd (KSITIL) को करेगी।

More Posts: –

Hindica4all is Currently Providing: –

  • Job News.
  • Current Affairs Articles, Quiz in Hindi.
  • GS & GK Articles, GK Quiz.
  • Daily Free Quizzes.
  • Daily Quiz Analysis.

We are working very hard to provide you errorfree content, but If you find any error or anything else. You can notify us by commenting below without any problem. Thanks for being here. Don’t Forget to Subscribe Our Website.