former-foreign-minister-sushma-swaraj-passes-away

Former minister Sushma Swaraj passes away

देश की पूर्व विदेश मंत्री तथा भाजपा की दिग्गज नेता Sushma Swaraj का निधन हो गया है। सुषमा स्‍वराज देश की सबसे प्रभावशाली विदेश मंत्रियों में से एक रही। सुषमा स्‍वराज का व्‍यक्तित्‍व सरल, दयालु पूर्ण तथा प्रभावशाली था, इसका उदाहरण यह है कि सुषमा स्‍वराज जी ट्विटर पर सहायता की मांग किये जाने से ही लोगों की सहायता करने के लिए जानी जाती हैं। वह सदैव मदद के लिये तत्‍पर रहती थी।
  • Sushma Swaraj का जन्म 14 फरवरी, 1952 को हरियाणा के अम्बाला में हुआ था।
  • उन्होंने सनातन धर्म कॉलेज से अपनी पढ़ाई की।
  • Sushma Swaraj के पिताजी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे।
  • वे 13 मई, 2009 से 24 मई, 2019 के बीच लोकसभा सांसद रहीं।
  • Sushma Swaraj 13 अक्टूबर, 1998 से 3 दिसम्बर, 1998 के बीच दिल्ली की पांचवी मुख्यमंत्री भी रहीं।
  • वे 30 सितम्बर, 2000 से 29 जनवरी, 2003 तक देश की सूचना व प्रसारण मंत्री रहीं।
  • Sushma Swaraj 29 जनवरी, 2003 से 22 मई, 2004 के बीच संसदीय मामलों की मंत्री रही।
  • वे 26 मई, 2014 से 30 मई, 2019 तक विदेश मंत्री रहीं।

More Posts: –

Hindica4all is Currently Providing: –

  • Job News.
  • Current Affairs Articles, Quiz in Hindi.
  • GS & GK Articles, GK Quiz.
  • Daily Free Quizzes.
  • Daily Quiz Analysis.

We are working very hard to provide you error free content, but If you find any error in Quiz like a wrong answer or anything else. You can notify us without any problem. You can notify us by commenting below in this post. We will try to solve it As soon As possible.