Rahat Indori

Famous Urdu poet Rahat Indori passes away

मशहूर उर्दू शायर और गीतकार राहत इंदौरी (Rahat Indori) का कोरोना से निधन हो गया है। वे 70 साल के थे। इंदौरी साहब हृदय रोग, किडनी रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले से ही पीड़ित थे। राहत इंदौरी एक भारतीय उर्दू शायर और हिंदी फिल्मों के गीतकार थे। वे एक चित्रकार तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में उर्दू साहित्य के प्राध्यापक भी रह चुके हैं।

उनका जन्म 01 जनवरी 1950 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नूतन स्कूल इंदौर में हुई। उन्होंने इस्लामिया करीमिया कॉलेज इंदौर से साल 1973 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और साल 1975 में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से उर्दू साहित्य में एमए किया।

राहत इंदौरी ने बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से उर्दू में एमए किया था। राहत इंदौरी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, मीनाक्षी, खुद्दार, नाराज, मर्डर, मिशन कश्मीर, करीब, बेगम जान, घातक, इश्क, जानम, सर, आशियां और मैं तेरा आशिक जैसी फिल्मों में गीत लिखे।