defence-minister-rajnath-singh-commissions-icgs-varaha

Defence Minister Rajnath Singh commissions ICGS Varaha

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 25 सितम्बर 2019 को चेन्‍नई में भारतीय तटरक्षक पोत (आईसीजीएस) ‘वराह’ (ICGS Varaha) का जलावतरण किया। ICGS Varaha समुद्री आतंकवाद के खतरों, तस्‍करी और समुद्री कानून को लागू करने के मार्ग में मौजूद चुनौतियों से निपटने में संलग्‍न तटरक्षक बेड़े को और अधिक मजबूत करेगा।

आईसीजीएस ‘वराह’ (ICGS Varaha):

  • ‘वराह’ नाम पुराण से लिया गया है, जो भगवान विष्‍णु के अवतार थे।
  • अत्‍याधुनिक अपतटीय गश्‍ती पोत आईसीजीएस ‘वराह’ उन सात पोतों में चौथा पोत है, जिन्‍हें एलएंडटी द्वारा उपलब्‍ध कराया जाएगा।
  • यह अत्‍याधुनिक नौवहन, संचार सेंसर और मशीनरी से लैस है। इसका संचालन विशिष्‍ट आर्थिक जोन से लेकर कन्‍याकुमारी तक को कवर करने वाले पश्चिमी तट पर स्थित न्‍यू मंगलोर बंदरगाह से किया जाएगा।
  • आईसीजीएस ‘वराह’ हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा स्‍वदेश में विकसित उन्‍नत हल्‍के हेलिकॉप्‍टर का संचालन करने में सक्षम है। यह पोत अत्‍यंत तेज गति से चलने वाली नौकाओं, चिकित्‍सा सुविधाओं और आधुनिक निगरानी प्रणालियों से लैस है।

More Posts: –

Hindica4all is Currently Providing: –

  • Job News.
  • Current Affairs Articles, Quiz in Hindi.
  • GS & GK Articles, GK Quiz.
  • Daily Free Quizzes.
  • Daily Quiz Analysis.

We are working very hard to provide you error free content, but If you find any error in Quiz like a wrong answer or anything else. You can notify us without any problem.

You can notify us by commenting below in this post.